
नई दिल्ली। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने कल के घटनाक्रम के बाद आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने गाजीपुर बॉर्डर में प्रेसवार्ता कर कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विरोध को आगे नहीं बढ़ा सकते जिसकी दिशा कुछ और हो। इसलिए, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन वीएम सिंह और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन इस विरोध को तुरंत वापस ले रही है।
यह भी पढ़ें– CM खट्टर बोले- किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर हुआ आंदोलन, अब घर लौटें प्रदर्शनकारी

उन्होंने कहा कि सरकार की भी गलती है जब कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी? जब सरकार को पता था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी तो सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की?

“हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है। उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं… ITO में एक साथी शहीद भी हो गया। जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए”, किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वी.एम. सिंह।