Wed, Jul 9, 2025
Whatsapp

सैलजा ने वैक्सीन को लेकर सरकार पर खड़े किए सवाल तो अंबाला विधायक ने दिया ये जवाब

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 12th 2021 03:10 PM
सैलजा ने वैक्सीन को लेकर सरकार पर खड़े किए सवाल तो अंबाला विधायक ने दिया ये जवाब

सैलजा ने वैक्सीन को लेकर सरकार पर खड़े किए सवाल तो अंबाला विधायक ने दिया ये जवाब

अंबाला। (कृष्ण बाली) अंबाला में टीकाकरण अभियान तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल निरंतर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करते हुए नजर आ रहे है। आज विधायक असीम गोयल ने अंबाला शहर की नई सब्जी मंडी में वैक्सीनेशन कैंप लगवाया। जहां पर उन्होंने ने वैक्सीन के प्रति सब्जी विक्रेताओं को प्रोत्साहित किया। मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक असीम गोयल ने कहा कि अंबाला की सब्जी मंडी में दूर दराज से लोग सब्जी खरीदने आते है और स्ट्रीट वेंडर्स भी यहां से सब्जी ले जाकर शहर भर में घूमते हैं। ऐसे में मंडी में आना जाने वाला हर एक व्यक्ति सुरक्षित रहे इसीलिए आज अंबाला की सब्जी मंडी में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। यह भी पढ़ें– दिल्ली के लिए बहाल हुई हरियाणा रोडवेज की बस सेवा यह भी पढ़ें– अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश इस बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच वैक्सीन राजनीति तेज होती जा रही है। कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने अंबाला पहुंचकर वैक्सीन को लेकर सरकार पर बड़े सवाल खड़े किये तो आज विधायक असीम गोयल ने सैलजा के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लाने वाली बने हम वैक्सीनेशन कैंप लगवाएंगे और अगर कांग्रेस चाहती है तो हम कांग्रेस भवन के बाहर भी वैक्सीनेशन कैंप लगाने को तैयार है और जब तक कांग्रेस चाहयेगी तब तक कैंप लगा रहेगा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK