Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

किसानों के आंदोलन के चलते रास्ते में फंस गई एंबुलेंस, लोगों को भी हुई खासी परेशानी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 26th 2020 09:23 AM -- Updated: November 26th 2020 09:25 AM
किसानों के आंदोलन के चलते रास्ते में फंस गई एंबुलेंस, लोगों को भी हुई खासी परेशानी

किसानों के आंदोलन के चलते रास्ते में फंस गई एंबुलेंस, लोगों को भी हुई खासी परेशानी

चंडीगढ़। किसानों के दिल्ली कूच के चलते आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां हजारों यात्री रास्ते में फंस गए हैं वहीं एंबुलेंस भी नेशनल हाइवे पर फंस गई है। कुछ लोग पैदल ही गणतव्य की ओर निकल पड़े तो कुछ लोग रात को ठंड में ठिठुरने को मजबूर हो गए। [caption id="attachment_452518" align="aligncenter" width="700"]Farmer Delhi March किसानों के आंदोलन के चलते रास्ते में फंस गई एंबुलेंस, लोगों को भी हुई खासी परेशानी[/caption] इसी बीच इस आंदोलन के चलते एक बारात भी फंस गई। ये बारात लुधियाना से दिल्ली मुकुंदपुर जा रही थी। बारात में आए लोग काफी परेशान दिखे। यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में किसानों पर पानी की बौछारें, किसानों और पुलिस में बढ़ा टकराव

[caption id="attachment_452448" align="aligncenter" width="750"] police advisory[/caption]
वहीं दिल्ली की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने बयान दिया है। विज ने कहा कि आपको आंदोलन करने का अधिकार है। आप शांतिपूर्वक कीजिए लेकिन आम लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। आने जाने वालों के अधिकार पर अतिक्रमण न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। यह भी पढ़ें- पंजाब में नाइट कर्फ्यू, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश
Farmer Delhi March
किसानों के आंदोलन के चलते रास्ते में फंस गई एंबुलेंस, लोगों को भी हुई खासी परेशानीउधर किसानों की दिल्ली कूच के चलते बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुग्राम बॉर्डर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिले की सभी सीमाओं पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि दिल्ली में किसानों को दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK