स्वास्थ्य विभाग ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में किए 10 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट

By  Arvind Kumar November 23rd 2020 09:26 AM -- Updated: November 23rd 2020 09:29 AM

  • हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करने का रिकॉर्ड गुरुग्राम के नाम!
  • शहर के अलग-अलग इलाकों में लगाए गए कोरोना टेस्ट कैम्प
  • दीपावली पर पूरे हरियाण में हुए थे 10 हजार कोरोना टेस्ट
  • गुरुग्राम के सीएमओ की देखरेख में चल रहे सभी कैंप
  • कोरोना पर नकेल कसने के लिए ज्यादा टेस्ट करना जरूरी-वीरेंद्र यादव
  • मॉल, शॉपिंग सेंटर, सब्जी मंडी और बॉर्डर पर लगाए गए कोरोना टेस्ट कैम्प

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड बनाते हुए एक दिन में 10 हज़ार से ज्यादा कोरोना टेस्ट शहरभर में किए हैं। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इतनी बड़ी संख्या में पहली बार इतने टेस्ट किए गए हैं।

Corona Test Gurugram स्वास्थ्य विभाग ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में किए 10 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट

साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे थे उसी को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह मुहिम चलाई गई। गुरुग्राम में करीब 20 जगह कैंप लगाए गए जिनमें एंबिएंस मॉल, शॉपिंग सेंटर और सब्जी मंडी के अलावा गुरुग्राम के बॉर्डर पर भी कैंप लगाए गए।

यह भी पढ़ें- हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति

Corona Test Gurugram स्वास्थ्य विभाग ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में किए 10 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट

गुरुग्राम के सीएमओ वीरेंद्र यादव ने अलग-अलग कैंप में जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को टेस्ट कराने के लिए अपील भी की है।

यह भी पढ़ें- कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़

वहीं गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग इसी स्पीड के साथ टेस्टिंग प्रक्रिया को चलाने की बात कर रहा है। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ा दी है। 50 प्रतिशत सामान्य बेड व 75 प्रतिशत आईसीयू बेड को रिजर्व कर दिया है ताकि टेस्टिंग प्रकिया के दौरान मरीजो को बेड मिलने में कोई परेशानी न हो।

Click here to read more articles on Health

Corona Test Gurugram स्वास्थ्य विभाग ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में किए 10 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने यह भी लोगों से कहा है कि दो गज की दूरी का सभी ख्याल रखें और मास्क जरूर लगाए ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।

Related Post