हरियाणा में 24 घंटे में कोरोनावायरस के 14667 नए मामले, 155 मौतें

By  Arvind Kumar May 9th 2021 10:06 AM

चंडीगढ़। हरियाणा में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 14667 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 155 मरीज़ों की मौत हुई है।,सबसे ज्यादा कोरोना से 19 मौतें जींद जिला में हुई।

Coronavirus NewsUpdates: India Reports 4,03,738 New Covid-19 Cases, 4,092 Deaths in 24 Hours

प्रदेश में इस वक्त कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1,16,109 है। वहीं अभी तक कुल 5454 मरीज़ों की मौत हो चुकी है।

DCGI approves anti-COVID drug developed by DRDO for emergency useयह भी पढ़ें- दिल्ली में वैक्सीन की कमी, केजरीवाल बोले- हमें हर महीने चाहिए 80-85 लाख वैक्सीन

यह भी पढ़ें- अनिल विज बोले- सियासत का मुद्दा बन गया कोरोना

पंचकूला में पिछले 24 घंटों में 593 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है। सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में कल देर शाम से अब तक कोविड लैब में 593 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है

Third wave of coronavirus in India can be prevented: Principal Scientific Advisorउल्लेखनीय है कि हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते अब गांवों में टेस्टिंग करने पर जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांवों में टेस्टिंग के लिए 8 हजार टीमें गठित करने का ऐलान किया है।

Related Post