हिमाचल में स्वाइन फ्लू से 16 की मौत, अभी तक 113 मामले आए सामने

By  Arvind Kumar February 6th 2019 12:12 PM -- Updated: February 6th 2019 12:17 PM

शिमला। हिमाचल में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक स्वाइन फ्लू से करीब 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि स्वाइन फ्लू के 113 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने प्रदेश में बढ़ते स्वाइन फ्लू पर जनवरी से फरवरी 2019 तक के आंकड़ों पर प्रकाश डाला है। उन्होंने बताया कि 2009 में स्वाइन फ्लू पहली बार फैला था। स्वाइन फ्लू के लक्षण भी सर्दी की तरह होते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हिमाचल में शक के आधार पर 329 लोगों की अभी तक जांच की गई है। जिनमें 113 मामले सामने आए हैं। आईजीएमसी में 21 मामले व टांडा में 13 मरीज सामने आए हैं। 16 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से अभी तक हुई है।

Health Minister स्वाइन फ्लू की दवाई टेमी फ्लू प्रदेश के सभी अस्पतालों में मौजूद : स्वास्थ्य मंत्री

300 से ज़्यादा लोग हो चुके हैं ठीक : स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि 300 से ज़्यादा लोग अस्पताल से ठीक होकर जा चुके हैं।  विपिन परमार ने कहा कि स्वाइन फ्लू की दवाई टेमी फ़्लू प्रदेश के सभी अस्पतालों में मौजूद है। प्रदेश में वर्ष 2015 में स्वाइन फ्लू से 27 की मौत हुई, 2016 में 5, 2017 में 15 लोगों की मौत हुई, 2018 में दो की मौत हुई थी। जबकि इस साल ये आंकड़ा 16 पहुंच गया है। स्वाइन फ्लू की जांच शिमला, टांडा व कसौली में हो रही है।

यह भी पढ़ें : पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में स्वाइन फ्लू का कहर, ये है लक्षण और ऐसे करें बचाव

Related Post