एक दिन में कोरोना के 2,11,298 नए मामले आए सामने, 3,847 की मौत

By  Arvind Kumar May 27th 2021 11:21 AM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटें में COVID19 के 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,73,69,093 हो गई है। वहीं 3,847 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,15,235 हो गई है।

Coronavirus: Daily positivity rate in India dips below 10 percent

देश में 2,83,135 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,46,33,951 हो गई है। देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,19,907 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 18,85,805 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,26,95,874 हो गया है।

Delhi records 1,568 fresh coronavirus cases at positivity rate of 2.14 percentयह भी पढ़ें- हरियाणा में सम्पति क्षति वसूली अधिनियम लागू होने पर क्या बोले अनिल विज?

अभियान के 130वें दिन आज सुबह 7 बजे तक उपलब्ध कराए गये आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड टीकाकरण का कुल आंकड़ा 20 करोड़ को पार चुका है (अब तक 20,26,95,874 टीके लगाये गए हैं, जिसमें कोविड-19 टीकों की 15,71,49,593 पहली खुराक और 4,35,12,863 दूसरी खुराक शामिल है)।

India's daily coronavirus cases fall below 2 lakh for first time since April 14भारत का कोविड-19 टीकाकरण अभियान, दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है, इसे प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया था।

Related Post