एक दिन में कोरोना के 2,40,842 नए मामले, 3,741 मौतें

By  Arvind Kumar May 23rd 2021 11:15 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में कमी का दौर जारी है। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 2,40,842 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,65,30,132 हो गई है। Coronavirus : India reports 2,57,299 new COVID-19 cases, 4,194 deaths in last 24 hours वहीं पिछले 24 घंटों में 3,741 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,99,266 हो गई है। 3,55,102 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,34,25,467 हुई। वहीं इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,05,399 है। यह भी पढ़ें: हरियाणाः फरार चल रहे तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार यह भी पढ़ें: कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार Modi government giving 5,000 rupees for sharing photo of the Corona Vaccination with Tagline इस बीच वैक्सीनेशन पर जो दिया जा रहा है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,50,04,184 हो गया है। हालांकि अभी भी वैक्सीन की कमी खल रही है। इसी के चलते दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण फिलहाल रोका जाएगा।

Related Post