चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित तीन मरीज हुए ठीक, 15 का उपचार जारी

By  Arvind Kumar April 4th 2020 02:00 PM -- Updated: April 4th 2020 02:03 PM

चंडीगढ़। कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीज बिल्कुल ठीक हो गए हैं। यह कारनामा चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने कर दिखाया है। चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने कुल 18 में 3 मरीजों को ठीक कर दिया है। अब चंडीगढ़ में 15 मरीज कोरोना से संक्रमित है जिनका इलाज चल रहा है। इस बात की जानकारी चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने दी है।

चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने वाली डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर इन मरीजों की जान बचाई है।

बता दें कि 3 मरीज अलग-अलग अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए हैं। इनमें सेक्टर 16 अस्पताल से मोहाली की एक, पीजीआई से चंडीगढ़ की एक डॉक्टर व सेक्टर 32 अस्पताल से चंडीगढ़ के मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

---PTC NEWS---

Related Post