आगजनी से 3 मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

By  Arvind Kumar February 8th 2021 01:33 PM

शिमला। जुब्बल तहसील के झाल्टा गांव में आग लगने से एक मकान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि लकड़ी के बने मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण सुबह आग लगी। इस घटना में चार भाइयों का तीन मंजिला मकान पूरी तरह से जल गया। [caption id="attachment_473116" align="aligncenter" width="700"]Fire Incident in Jubbal आगजनी से 3 मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान[/caption] मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। आगज़नी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। [caption id="attachment_473114" align="aligncenter" width="700"]Fire Incident in Jubbal आगजनी से 3 मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान[/caption] यह मकान बलाम सिंह, ज्ञान सिंह, तारा सिंह व कृष्ण चंद का था। बहरहाल जिला प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन को पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं। [caption id="attachment_473115" align="aligncenter" width="700"]Fire Incident in Jubbal आगजनी से 3 मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान[/caption] गौर हो कि कुछ दिन पहले शिमला के जुब्बल में ही आगजनी की घटना सामने आई थी। आगजनी में एक मकान के 20 कमरे राख हो गए थे। यह भी पढ़ें- चरखी दादरी में किसानों की महापंचायत, किसान नेताओं ने सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने मां-बाप को मार शवों को जलाया, खुद भी की खुदकुशी

Related Post