Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

20 कमरों के मकान में लगी भयंकर आग, 8 से 10 करोड़ का नुकसान

Written by  Arvind Kumar -- January 28th 2021 10:57 AM
20 कमरों के मकान में लगी भयंकर आग, 8 से 10 करोड़ का नुकसान

20 कमरों के मकान में लगी भयंकर आग, 8 से 10 करोड़ का नुकसान

शिमला। जिला शिमला के जुब्बल में कल शाम एक घर जलकर राख हो गया। मकान के 20 कमरों में एकदम से आग भड़क गई। मकान देवदार की लकड़ी का बना हुआ था जिस कारण आग पर काबू पाना आसान नहीं था। [caption id="attachment_469991" align="aligncenter" width="700"]Wooden house gutted in fire 20 कमरों के मकान में लगी भयंकर आग, 8 से 10 करोड़ का नुकसान[/caption] हालांकि आग से जानी नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन करीब 8 से 10 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होने की बात कही जा रही है। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाई है। यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- लाल किले की घटना निंदनीय, इससे मेरा सिर शर्म से झुक गया [caption id="attachment_469990" align="aligncenter" width="700"]Wooden house gutted in fire 20 कमरों के मकान में लगी भयंकर आग, 8 से 10 करोड़ का नुकसान[/caption] यह मकान यशवन्त नेगी पुत्र रोशन लाल नेगी का था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस संबंध में फायर ब्रिगेड ने जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: एक और किसान संगठन ने खत्म किया आंदोलन [caption id="attachment_469992" align="aligncenter" width="696"]Wooden house gutted in fire 20 कमरों के मकान में लगी भयंकर आग, 8 से 10 करोड़ का नुकसान[/caption] बता दें कि सर्दियों में पहाड़ी क्षेत्रों में घरों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। पिछले महीने भी शिमला जिला के रोहड़ू टिक्कर के तहत नावर के गांव गुजांदली के एक मकान में आग लग गई थी। देखते ही देखते 20 से ज़्यादा कमरों का चार मंजिला लकड़ी का मकान राख में तब्दील हो गया था।


Top News view more...

Latest News view more...