कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 55,838 नए मामले आए सामने

By  Arvind Kumar October 22nd 2020 11:09 AM -- Updated: October 22nd 2020 11:27 AM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 55,838 नए मामले आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 77,06,946 हो गई है। वहीं 702 नई मौतों के बाद, कुल मौतें 1,16,616 हुईं हैं।

Coronavirus India कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 55,838 नए मामले आए सामने

इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 24,278 की कमी के साथ सक्रिय मामले 7,15,812 हो गए हैं। 79,415 डिस्चार्ज के बाद ठीक हुए मामले 68,74,518 हो गए।

यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता

Coronavirus India कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 55,838 नए मामले आए सामने

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल (21 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,86,70,363 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 14,69,984 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला

Coronavirus India कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 55,838 नए मामले आए सामने

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है और वर्तमान में मृत्यु दर 1.51% है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में मृत्यु दर दुनिया के देशों में सबसे कम में से एक है।

Related Post