आज से अडानी ग्रुप के हाथ में लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन

By  Arvind Kumar November 2nd 2020 03:14 PM -- Updated: November 2nd 2020 04:03 PM

लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट का संचालन आज से अडानी ग्रुप के हाथों में है। अडानी ग्रुप अगले 50 सालों तक एयरपोर्ट की जिम्मेदारी संभालेगा। एयरपोर्ट के विकास, प्रबंधन और वित्तीय मामलों का फैसला अब अडानी ग्रुप ही करेगा। [caption id="attachment_445672" align="aligncenter" width="700"]Lucknow airport आज से अडानी ग्रुप के हाथ में लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन[/caption] यह भी पढ़ें- निकिता को इंसाफ के लिए बल्लभगढ़ में पंचायत, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज हालांकि अडानी ग्रुप के साथ हुए करार के मुताबिक शुरुआती तीन साल तक अडानी समूह के अधिकारी एयरपोर्ट प्रशासन के साथ काम करेंगे। [caption id="attachment_445670" align="aligncenter" width="700"]Lucknow airport आज से अडानी ग्रुप के हाथ में लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन[/caption] एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पर ही होगा लेकिन एयरपोर्ट के प्राइवेट हाथों में जाने के बाद अब सीआईएसएफ अडाणी ग्रुप के निर्देश पर ही काम करेगा। यह भी पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान [caption id="attachment_445675" align="aligncenter" width="700"]Lucknow airport आज से अडानी ग्रुप के हाथ में लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन[/caption] जानकारी के मुताबिक फिलहाल एयरपोर्ट पर किसी भी सुविधा का शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा। अभी एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार करने की की योजना है। लखनऊ एयरपोर्ट के एडानी ग्रुप द्वारा संचालन को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने ट्विटर अकाउंट से एयरपोर्ट के दो फोटो ट्वीट किए हैं। जिसमें लिखा गया था ये कैसे शुरू हुआ? ये कैसा चल रहा है? गौर हो कि इससे पहले भी एयरपोर्ट को प्राइवेट हाथों में सौंपने के सरकार के फैसले का विरोध कर चुकी है।

Related Post