VIDEO: सेना भर्ती में भेदभाव के आरोप, नौजवानों ने चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे किया जाम

By  Arvind Kumar January 13th 2020 03:39 PM -- Updated: January 13th 2020 03:59 PM

ऊना। (संदीप खड़वाल) ऊना में सेना भर्ती के पांचवें दिन भर्ती को आये नौजवानों के एक वर्ग ने भर्ती में भेदभाव के आरोप लगाते हुए चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे जाम कर दिया। करीब आधे घण्टे तक इन्होंने रोड जाम कर रखा, जिसके कारण चंडीगढ़ जाने वाली दिशा में वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवाजाही में काफी परेशानी हुई। आरोप लगाने वाले नौजवानों ने अन्य उम्मीदवारों की तुलना में दौड़ में उन्हें कम समय दिए जाने का आरोप लगाया।

Allegations of discrimination in army recruitment, youth jammed the Chandigarh-Dharamshala highway सेना भर्ती में भेदभाव के आरोप, नौजवानों ने चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे किया जाम

हालांकि सेना ने नौजवानों के आरोपों को निराधार बताया है और समय पर रिपोर्ट नहीं किये जाने के कारण बाहर किये जाने का दावा किया। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप और पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाए जाने के बाद रास्ता खोला गया।

Allegations of discrimination in army recruitment, youth jammed the Chandigarh-Dharamshala highway सेना भर्ती में भेदभाव के आरोप, नौजवानों ने चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे किया जाम

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना में 9 जनवरी से सेना भर्ती चल रही है। प्रदेशभर और अन्य राज्यों से युवा भर्ती में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। लेकिन भेदभाव के आरोपों के चलते यह भर्ती सुर्खियों में आ गई। फिलहाल पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया है।

यह भी पढ़ें : डर के आगे जीत नहीं….मौत!

---PTC NEWS---

Related Post