स्टेट लेवल के मुक्केबाज बने शातिर गैंग का हिस्सा, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

By  Arvind Kumar February 25th 2019 05:23 PM

सोनीपत। फिरौती और लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग को गिरफ्तार कर सोनीपत पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस गैंग में शामिल पांचों बदमाश अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। सोनीपत एएसपी अर्पित जैन ने बताया कि गिरफ्तार किए इन पांचों अपराधियों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में लूट, फिरौती और हत्या के कई मामले दर्ज हैं। इनसे पुलिस ने 3 देसी पिस्तौल, लूट से छीनी 2 गाड़ियां भी बरामद की हैं।

Sonipat Police पुलिस को शक है कि ये बदमाशों और भी कई वारदातों में संलिप्त हो सकते हैं।

इतना ही नहीं इन आरोपियों ने दिल्ली में एक व्यपारी से 5 करोड़ और खरखोदा के व्यापारी से 50 लाख की फिरौती भी मांग रखी थी। आपको बता दें कि इन 5 बदमाशों में से मोहित और सुदर्शन स्टेट लेवल के मुक्केबाज भी रह चुके हैं जो अब अपने दोस्तों के साथ मिलकर इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस को शक है कि ये बदमाशों और भी कई वारदातों में संलिप्त हो सकते हैं। पूरे खुलासे के लिए पुलिस अब इन बदमाशों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेकर गई है।

Related Post