अंबाला में एक ही छत्त के नीचे होंगे सभी बैंक, 100 करोड़ से बनने वाले बैंक स्क्वेयर का शिलान्यास

By  Arvind Kumar September 14th 2019 10:46 AM -- Updated: September 14th 2019 10:49 AM

अंबाला। (कृष्ण बाली) अंबाला में जल्द ही लोगों को एक ही छत्त के नीचे सभी बैंकों की सुविधा उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला के गांधी ग्राउंड के नजदीक करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले बैंक स्क्वेयर का शिलान्यास कर दिया है। इस परियोजना के तहत सभी बैंक एक ही छत के नीचे स्थापित होंगे, इसका डिजाईन बेहतरीन होगा तथा यहां ग्रीन बिल्डिंग होगी। पार्किंग की उचित व्यवस्था के साथ-साथ इस बैंक स्क्वेयर में ऊंचा टावर भी बनाया जायेगा और यह अम्बाला छावनी का सबसे ऊंचा टावर होगा। [caption id="attachment_339661" align="aligncenter" width="700"]Bank Square 2 अंबाला में एक ही छत्त के नीचे होंगे सभी बैंक, 100 करोड़ से बनने वाले बैंक स्क्वेयर का शिलान्यास[/caption] स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अम्बाला छावनी वासियों की यह सबसे पुरानी मांग थी। विभिन्न बैंक बाजारों में होने के कारण यहां पर जाम की स्थिति रहती थी। वहीं लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब सभी बैंक एक ही छत के नीचे होंगे। यहां पर कर्मिशियल कार्यालयों के साथ-साथ फूड कॉर्नर व सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था होगी, एक ही एंट्री गेट होगा। [caption id="attachment_339660" align="aligncenter" width="700"]Bank Square 1 अंबाला में एक ही छत्त के नीचे होंगे सभी बैंक, 100 करोड़ से बनने वाले बैंक स्क्वेयर का शिलान्यास[/caption] इस निर्माण कार्य के तहत गांधी ग्राउंड के नजदीक योजना के अनुरूप चार दीवारी का कार्य पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस बैंक स्क्वेयर में विभिन्न कंपनियों और कार्यालयों के विज्ञापन के लिए एक विशाल डिस्पले स्क्रीन भी स्थापित की जायेगी। इस परिसर के आकर्षण के लिए सामने हरा-भरा लॉन तैयार करने का भी प्रावधान रखा गया है। यह भी पढ़ें : हुड्डा ने पैतृक गांव पहुंचकर शुरू किया चुनाव प्रचार, लोगों से मांगा आशीर्वाद ---PTC NEWS---

Related Post