...तो क्या सेना लाहौर में मनाएगी इस बार की होली ?

By  Arvind Kumar February 19th 2019 02:46 PM -- Updated: February 19th 2019 02:48 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने की मांग पुरजोर तरीके से उठ रही है। जहां देश के लोग इस हमले का बदला चाहते हैं वहीं सियासतदान भी बदला लेने को आतुर है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री भी उनमें से एक है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि हो सकता है इस बार की होली हमारी फौज के जवान लाहौर में मनाए। यह बयान शिक्षामंत्री राम विलास शर्मा ने सूरजकुंड में दिया है।

Rambilas Sharma शिक्षा मंत्री का कहना है कि हो सकता है इस बार की होली हमारी फौज के जवान लाहौर में मनाए।

शिक्ष मंत्री ने कहा कि बीती 14 फरवरी को देश के 41 जवान शहीद हो गए थे जिसके चलते आज देश के 130 करोड़ लोग गुस्से और सदमे में है। उन्होंने कहा कि हम जवानों को स्वर्ग में आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम उनके बलिदान का बदला लेकर रहेंगे। राम विलास शर्मा यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि आगामी 21 मार्च को होली का त्योहार आने वाला है और उत्तर प्रदेश के बरसाने में होली का त्योहार मशहूर है और हो सकता है कि इस बार हमारे जवान होली का त्योहार लाहौर में मनाए।

यह भी पढे़ं : पूर्व सैनिक की सराहनीय पहल, अपनी पेंशन व बेटे का एक महीने का वेतन आर्मी रिलीफ फंड में दिया

Related Post