अगले महीने से नहीं चलेगी इन बैंकों की चेकबुक, नई के लिए तुरंत करें अप्लाई

By  Arvind Kumar September 9th 2021 02:50 PM -- Updated: September 9th 2021 02:53 PM

नई दिल्ली। अगर आप ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की चेकबुक इस्तेमाल करते हैं तो आपको तुरंत नई चैकबुक के लिए आवेदन कर देना चाहिए। क्योंकि अगले महीने से इन बैकों की चेकबुक बेकार हो जाएगी।

पंजाब नेशनल बैंक ने इस बारे खाताधारकों को अलर्ट किया है। PNB ने एक ट्वीट कर बताया कि eOBC और eUNI की पुरानी चेक बुक 1-10-2021 से बंद होने जा रही है। कृपया eOBC और eUNI की अपनी पुरानी चेक बुक को PNB की अपडेटेड IFSC और MICR वाली चेकबुक के साथ बदल लें।

बैंक ने आगे बताया कि सभी ग्राहकों से अनुरोध किया जाता है कि किसी भी लेन-देन संबंधी असुविधा से बचने के लिए अपडेटेड PNB IFSC और MICR के साथ नई PNB चेकबुक का इस्तेमाल करें। किसी भी सहायता या सवाल के लिए कृपया हमारे टोल-फ्री नंबर 1800-180-2222 पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें- किसानों और प्रशासन में नहीं बनी बात, जारी रहेगा धरना

यह भी पढ़ें- गेहूं, जौ, चने की MSP में नाममात्र 2% की बढ़ोत्तरी किसानों के साथ मजाक: हुड्डा

उल्लेखनीय है कि इन बैकों का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो गया था। 1 अप्रैल 2020 से अभी तक पुरानी चेकबुक ही इस्तेमाल हो रही थी लेकिन अब बैंक ने सभी उपभोक्ताओं को नई चेकबुक लेने का आग्रह किया है।

Related Post