हिमाचल में शुरू हुआ 18 से 44 तक के लोगों का टीकाकरण

By  Arvind Kumar May 17th 2021 04:06 PM

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 17 से 18 से 44 साल तक के लोगों टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट से 73 लाख डोज़ की मांग की है लेकिन अभी तक बदले में 1 लाख 7 हज़ार 620 डोज़ ही हिमाचल को मिली है। जो डोज़ हिमाचल को मिले है उसको आज से लगाना शुरू किया जा चुका है।

जिन युवाओं ने पहले पंजीकरण करवाया है उसी के आधार पर ये वैक्सीन लगाई जा रही है। वैसे हिमाचल ने हर सप्ताह 5 लाख डोज़ की मांग उठाई थी। कम डोज़ आने की वजह से अब हफ़्ते में दो दिन ही 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया गया है। 31 मई तक सोमवार और वीरवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए पांच दिन टीकाकरण किया जाएगा।

Coronavirus India updates : India Records 2.81 Lakh Fresh COVID-19 Cases, 4,106 Deathsयह भी पढ़ें: हिसार में 500 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का उदघाटन

यह भी पढ़ें: अपनी विफलताओं का ठीकरा किसानों के सिर फोड़ने में लगी है सरकार : अशोक अरोड़ा

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से 18 से 44 आयु वर्ग के लोंगो के लिए टीकाकरण की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने बताया कि देश भर में टीकाकरण लगवाने में हिमाचल सबसे आगे है। हिमाचल में 45 साल के ऊपर वाले 31 फ़ीसदी लोगों का टीकाकरण कर दिया है। प्रदेश में 21 लाख 50 हज़ार डोज़ लगाई जा चुकी है।

हिमाचल पहले दिन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को 12 जिलों के पंजीकृत 22 हज़ार लाभार्थियों को पहली डोज़ लगा रहा है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कोविड रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपना नाम दर्ज करवाने वालों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। अभी जो वैक्सीन आई है उसको 31 मई तक सोमवार व वीरवार के दिन 5 चरणों में लगाया जाएगा। सीरम इंस्टीट्यूट से जैसे ही ओर डोज़ मिलेगी अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।

Related Post