18 साल से ऊपर के नागरिक आज से कोरोना वैक्सीन के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

By  Arvind Kumar April 28th 2021 10:03 AM

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान में भारत दिन- प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। टीकाकरण में आई ये तेजी, इस देश को न सिर्फ आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है, बल्कि वैश्विक पटल पर इस वायरस के प्रति चल रही लड़ाई को और मजबूती प्रदान रही है।

Coronavirus India Updates 18 साल से ऊपर के नागरिक आज से कोरोना वैक्सीन के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इस बीच 1 मई से सभी व्यस्कों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। 18 साल से ऊपर के सभी व्यस्क वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड या किसी पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि रजिस्ट्रेशन करवाते वक्त आपको ये अपलोड करने पड़ेंगे।

बता दें कि अभी केवल 45 से ऊपर के लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन जिस हिसाब से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए सरकार ने सभी व्यस्कों की वैक्सीनेशन करवाने का फैसला लिया है।

18 साल से ऊपर के नागरिक आज से कोरोना वैक्सीन के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ेंअगले दो दिन में अमेरिका से आएंगे 600 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार बनाएगी ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष, यह होगा काम

COVID19 Vaccination in India 18 साल से ऊपर के नागरिक आज से कोरोना वैक्सीन के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ज्यादातर राज्य अपने नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाने का ऐलान कर चुके हैं। इसमें हरियाणा भी शामिल है। पिछले दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाई जाने वाली वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाई जाएगी।

Related Post