सरसों के तेल में मिलावट का खेल, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया खुलासा

By  Arvind Kumar March 13th 2021 09:54 AM

यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) अगर आप खाने में सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इस सरसों के तेल में भी इन दिनों भारी भरकम मिलावट हो रही है। सरसों के तेल में कई प्रकार के तेल मिलाकर उन्हें मार्केट में बेचा जा रहा है जो आम लोगों के घरों में इस्तेमाल होता है। ऐसी ही एक सूचना पाकर सीएम फ्लाइंग ने यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव सादिकपुर में रेड की। [caption id="attachment_481208" align="aligncenter" width="700"]Adulteration in mustard oil सरसों के तेल में मिलावट का खेल, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया खुलासा[/caption] यहां टीम के हाथ एक टैंकर भी लगा जिसे बाहर से मंगवाया गया था। टीम को यहां से और भी कई प्रकार के रिफाइंड व अन्य तेल भी मिले हैं। हालांकि यहां मिलावट का खेल चल रहा था या नहीं उस मामले में तो अब स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा लेकिन उससे पहले ही उड़नदस्ते ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर इस मामले की जांच आरंभ करवा दी है। यह भी पढ़ें- हरियाणा में किसान मित्र योजना होगी शुरू, बजट में फलों के बागों पर सब्सिडी बढ़ाई गई यह भी पढ़ें- बजट में सीएम खट्टर की घोषणा- हरियाणा में स्थापित होंगे 1000 ‘हेल्थ वेलनेस सेंटर’ फैक्टरी में छापा मार कर हजारों लीटर कई प्रकार के तेल बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें बोतलों में भरकर फर्जी लेबल लगाकर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था। टीम ने जब छापा मारा तो फैक्टरी मालिक के पास कोई जवाब नहीं था। जिन लेबलों को लगाकर तेल मार्केट में सप्लाई हो रहा था उनमें ज्यादातर लेबलों का लाइसेंस भी इसके पास नहीं था। हालांकि एक लाइसेंस दिखान में मालिक कामयाब हो गया लेकिन जब अन्य लेबलों के बारे में बात की तो मालिक कुछ भी नहीं बता पाया। [caption id="attachment_481207" align="aligncenter" width="700"]Adulteration in mustard oil सरसों के तेल में मिलावट का खेल, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया खुलासा[/caption] मौके से ही पुलिस ने मालिक को हिरास्त में ले लिया जबकि सीएम फलाइंग ने मौके से तेल के सैंपल भी भरवा दिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी यमुनानगर में मिलावट को लेकर कई बार मामले सामने आ चुके हैं और अब इन मामलों को लेकर सीएम फलाइंग हरकत में है।

Related Post