कंपनी ने गेट बंद कर 400 से ज्यादा कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता!

By  Arvind Kumar September 14th 2019 10:25 AM -- Updated: September 14th 2019 10:27 AM

रेवाड़ी। (मोहिंदर भारती) आर्थिक मंदी के चलते औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों से कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है! रेवाड़ी के बावल स्थित एक पेंट कंपनी ने भी करीब 400 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए उनके लिए गेट बंद कर दिया! कर्मचारी जैसे ही अपनी ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्हें कंपनी में प्रवेश करने से रोक दिया गया।

Paint Factory 2 कंपनी ने गेट बंद कर 400 से ज्यादा कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता!

कर्मचारियों के लिए अचानक गेट बंद करने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट बन आया है। अब सभी कर्मचारी कंपनी गेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि उन्हें बगैर नोटिस दिए ही बाहर कर दिया गया है। कर्मचारियों ने कहा कि यह कंपनी प्रबंधन व प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है और इसका खामियाजा सरकार को चुनाव में उठाना पड़ेगा।

Paint Factory 4 अचानक गेट बंद करने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट बन आया है : कर्मचारी

कर्मचारी इसे आर्थिक मंदी से जोड़कर देख रहे हैं जबकि श्रम अधिकारी के मुताबिक वेतन में बढ़ोतरी को लेकर कर्मचारियों ने स्ट्राइक की है। श्रम अधिकारी के मुताबिक कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच वार्ता चल रही है। जल्द ही इस मामले को सुलझा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर लगेगा डबल जुर्माना

---PTC NEWS---

Related Post