करनाल में जेल में फूटा कोरोना बम, 2 दिन में सामने आए 59 मामले

By  Arvind Kumar May 15th 2021 11:06 AM -- Updated: May 15th 2021 11:11 AM

करनाल। कोरोना के मामले लॉक डाउन लगने के बाद भले ही कम हुए हो गए हों लेकिन करनाल जेल इस समय कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। लगातार मामले सामने आ रहे हैं। करनाल जेल में पिछले कुछ दिनों में 159 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढें: वैक्सीन की किल्लत जल्द होगी दूर

यह भी पढें:अब 12-16 सप्ताह बाद लगेगी COVISHIELD वैक्सीन की दूसरी खुराक

पिछले दो दिन में करनाल जेल में 59 मामले सामने आए हैं जिसमें कई हवालाती और कैदी भी हैं। कोरोना करनाल जेल में पूरे पैर पसार चुका है, अभी कुछ और हवालातियों और कैदियों की रिपोर्ट्स आना बाकी है।

सभी कोरोना संक्रमित हवालाती और कैदियों को एक स्पेशल बैरक के अंदर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमों की देखरेख में रखा गया है। जेल के अंदर बढ़ते मामलों ने जेल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

इतना ही नहीं बाल सुधार गृह (जुवेनाइल जेल) को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ वहां भी 25 जुवेनाइल को कोरोना हुआ है, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा हुआ है।

Related Post