राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 6608 नए मामले आए सामने

By  Arvind Kumar November 21st 2020 10:25 AM

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6608 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस 118 दौरान लोगों की मौत हुई है। [caption id="attachment_451019" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus News Update राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 6608 नए मामले आए सामने[/caption] देशभर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 90,50,598 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 46,232 नए COVID19 मामलों सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 564 नई मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या 1,32,726 हो गई है। [caption id="attachment_451021" align="aligncenter" width="696"]Coronavirus News Update राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 6608 नए मामले आए सामने[/caption] देश में अभी कुल एक्टिव केस 4,39,747 हैं। पिछले 24 घंटों में 49,715 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 84,78,124 है। यह भी पढ़ें- पानीपत रजिस्ट्री स्टांप घोटाला, अभय चौटाला ने मांगी CBI जांच [caption id="attachment_451018" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus News Update राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 6608 नए मामले आए सामने[/caption] वहीं कल टेस्ट किए गए 10,66,022 सैंपल्स की संख्या को मिलाकर 20 नवंबर तक टेस्ट किए गए कुल सैंपल्स की संख्या 13,06,57,808 हो गई है। यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते केंद्र ने हरियाणा, राजस्थान व गुजरात भेजी टीमें  बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 5,17, 238 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 8,159 लोग की मौत हुई है। वहीं अब कुल 40,936 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है।

Related Post