कोरोना से पिछले 24 घंटों में 380 मौतें और 19,459 नए मामले 

By  Arvind Kumar June 29th 2020 01:20 PM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण पर तमाम कोशिशों के बाद भी लगाम नहीं लग पा रहा है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में 380 मौतें और 19,459 नए COVID19 मामले दर्ज़ किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पॉजिटिव मामले 5,48,318 हैं जिसमें 2,10,120 सक्रिय मामले, 3,21,723 ठीक / विस्थापित / डिस्चार्ज और 16,475 मौतें शामिल हैं। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 5493 मामले दर्ज किये गये हैं और 156 लोगों की मौतें हुई हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 और मृतकों की संख्या बढ़कर 7429 हो गई है। राज्य में 86,575 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। उधर राजधानी दिल्ली में भी कोरोना कहर बरपा रहा है और लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण तथा मौत के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। Coronavirus India | Coronavirus India Update | Hindi News दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2889 नये मामले सामने आए हैं। अब दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 83,077 तक पहुंच गया। इसी अवधि में 65 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2623 हो गयी। राजधानी में 52,607 मरीज रोगमुक्त भी हुए हैं।  

Related Post