कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक, कोरोना संकट के चलते सरकार ने लिया फैसला

By  Arvind Kumar April 23rd 2020 05:33 PM

नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी है। केन्द्रीय कर्मचारियों और पेशनरों के महंगाई भत्ते पर जून 2021 तक रोक लगाई गई है। फिलहाल वर्तमान दरें ही जून 2021 तक जारी रहेंगी। एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 से देय महंगाई भत्ते का भुगतान भी नहीं किया जाएगा। हालांकि कर्मचारियों और पेंशनरों को वर्तमान दरों पर महंगाई भत्ते का भुगतान जारी रहेगा। लेकिन एक जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक का कोई बकाया महंगाई भत्ता नहीं दिया जाएगा। इस दौरान होने वाली बढ़ौतरी एक जुलाई 2021 से दी जाएगी। ---PTC NEWS---

Related Post