कोरोना वायरस: BSF ने जवानों की छुट्टियां 21 अप्रैल तक बढ़ाई

By  Arvind Kumar April 7th 2020 04:57 PM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दृष्टिगत बीएसएफ ने जवानों की छुट्टियां 21 अप्रैल तक बढ़ा दी हैं। बीएसएफ ने कहा है कि जो जवान लीव पर हैं और उन्हें अप्रैल के माह में ज्वाइन करना था। उनकी छुट्टियां 21 अप्रैल तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं बीएसएफ ने एक अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 21 अप्रैल से पहले कोई मूवमेंट नहीं की जाए।

गौर हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव के कारण बीएसएफ ने ये फैसला लिया है। ऐसे में जो बीएसएफ का जवान है वो अब 21 अप्रैल तक जहां पर है वहीं पर रहेगा। बीएसएफ के इस फैसले से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में कामयाबी मिलेगी और कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सकेगा।

---PTC NEWS---

Related Post