Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस से 11 की मौत 562 संक्रमित

By  Arvind Kumar March 25th 2020 10:21 AM -- Updated: March 25th 2020 10:38 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के अब तक 562 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस वायरस में भारत में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 40 लोग इस बीमारी से पूरी तरह उबरकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। अब तक 24 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों तक इस महामारी का संक्रमण फैल चुका है। ऐसे में देश को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। One died of Hanta Virus in China यह वायरस विश्व के 185 देशों में अपने पैर पसार चुका है। दुनिया में इस खतरनाक वायरस से 18,589 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 4,14,884 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। सबसे गंभीर रूप से प्रभावित चीन के लिए राहत की बात यह है कि वुहान में पिछले तीन दिन से कोई मामला सामने नहीं आया है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली से सामने आयी है। इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6820 हो गयी है। ---PTC News---

Related Post