स्टडी में खुलासा, हवा के रास्ते आसानी से फैलता है कोरोना

By  Arvind Kumar April 17th 2021 10:03 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व का कोई ऐसा देश नहीं है जो इस महामारी से अछूता ना रहा हो! इस बीच कोरोना को लेकर किए गए शोध में कई खुलासे हुए हैं। दरअसल मेडिकल जर्नल द लांसेट में छपी एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस का ज्यादातर ट्रांसमिशन हवा के रास्ते से हो रहा है।

Coronavirus Spreading Through Air स्टडी में खुलासा, हवा के रास्ते आसानी से फैलता है कोरोना

शोधकर्ताओं के मुताबिक हवा के जरिए संक्रमण के सबूत काफी मजबूत हैं और बड़े ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन के समर्थन के लिए सबूत न के बराबर हैं। इसी के चलते ये वायरस तेजी से फैल रहा है और इससे बचाव की सारी तरकीबें फेल हो रही हैं!

यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम

स्टडी में खुलासा, हवा के रास्ते आसानी से फैलता है कोरोना

वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना का ट्रांसमिशन आउटडोर के मुकाबले इंडोर में ज्यादा होता है और वेंटिलेशन होने से संक्रमण काफी घट जाता है।

हालांकि कोरोना की काट के लिए वैक्सीन भी बन चुकी है। देशभर में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेश की जा रही है लेकिन उसके बावजूद इस वायरस पर काबू नहीं पाया जा सका है।

Related Post