कोवैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी, कल से शुरू होगा ट्रायल

By  Arvind Kumar September 6th 2020 06:19 PM -- Updated: September 7th 2020 09:41 AM

नई दिल्ली। स्वदेशी कोरोना वायरस वैक्सीन कोवैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी मिल गई है। इस वैक्सीन के दूसरे चरण का ट्रायल कल यानी 7 सितंबर से शुरू हो जाएगा। पहले चरण में वैक्सीन के कोई नकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिले हैं। इस वैक्सीन को पहले चरण में देश के कई अलग-अलग हिस्सों में टेस्ट किया जा चुका है। पीजीआई रोहतक में भी इस वैक्सीन पर ट्रायल हुआ है। अब ट्रायल के दूसरे चरण में 380 वॉलंटियर्स पर वैक्सीन को टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि कोवैक्सीन को भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर बनाया है। हालांकि वैक्सीन फिलहाल ट्रायल के दौर से गुजर रही है फिर भी लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही यह वैक्सीन मार्केट में उपलब्ध होगी।

Related Post