कोरोना के खतरे को देखते हुए बड़ा कदम, विदेश से लौटै 7 लोगों को घरों में किया क्वारंटाइन

By  Arvind Kumar March 22nd 2020 10:49 AM

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए झज्जर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बड़ा कदम झज्जर जिले में उठाया गया है। बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 में विदेश से लौटे 7 लोगों को 14 दिन के लिए घरों में ही क्वारंटाइन किया गया है। इतना ही नहीं 7 विदेशियों को भी उनके घर वापस भेज दिया गया है। पूरे झज्जर जिले की बात करें तो 90 लोग स्वास्थ्य विभाग के राडार पर हैं। यह सभी लोग विदेश से झज्जर जिले में स्थित अपने घरों को लौटे हैं। हालांकि अभी तक झज्जर जिले में कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने इन लोगों को होम क्वॉन्ट्राइन किया गया है। [caption id="attachment_396947" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus,7 people quarantined who have returned from abroad कोरोना के खतरे को देखते हुए बड़ा कदम, विदेश से लौटै 7 लोगों को घरों में किया क्वारंटाइन[/caption] झज्जर प्रशासन द्वारा पूरे शहर को दवाइयों का छिड़काव करके सैनिटाइज करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को भी लोगों का भरपूर समर्थन मिला है। आमतौर पर भीड़भाड़ वाले स्थान सुनसान दिखाई दे रहे हैं। जिन सड़कों पर सुबह के समय ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। आज वह सभी सड़कें खाली दिखाई दे रही हैं। लोग घरों से बाहर निकलने से किनारा कर रहे हैं। सभी रेल, बस और मेट्रो रेल सेवाएं आज बंद की गई हैं। सुबह 7:00 बजे तक सब्जी मंडी को खुला रखा गया था। लेकिन अब वह मंडी भी बंद हो चुकी है। कल से सभी सेवाएं आम दिनों की तरह शुरू हो सकेंगी। सिर्फ आज की सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक का जनता कर्फ्यू लगाने की बात की गई है। जिसका लोग खुद समर्थन कर रहे हैं और कोरोनावायरस खेलने से बचाने के लिए खुद अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। [caption id="attachment_396949" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus,7 people quarantined who have returned from abroad कोरोना के खतरे को देखते हुए बड़ा कदम, विदेश से लौटै 7 लोगों को घरों में किया क्वारंटाइन[/caption] बहादुरगढ़ आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र है। आमतौर पर रेलवे स्टेशन बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन और नेशनल हाईवे पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन आज यह सभी स्थान सुनसान दिखाई दे रहे हैं। लोग खुद चिंतित भी हैं और जागरूक भी। ऐसे में वे स्वयं इस बीमारी से बचाव के लिए आज घर पर ही समय व्यतीत कर रहे हैं। उन्हें पता है कि यह बीमारी स्वयं चलकर उनके घरों तक नहीं आएगी। जब तक कि वह किसी संक्रमित व्यक्ति से डायरेक्ट संपर्क में नहीं आएंगे। इसीलिए इस बीमारी को अपने घर ले जाने से बचने के लिए लोग आज घरों में ही समय बिता रहे हैं। आज पूरे झज्जर जिले में अस्पताल और दवाइयों की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें और संस्थान बंद हैं। जनता कर्फ्यू को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह भी पढ़ें: हरियाणा में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सब जगह पसरा सन्नाटा ---PTC NEWS---

Related Post