फरीदाबाद में सिख समुदाय के लिए खुला देश का पहला लॉ कॉलेज

By  Arvind Kumar August 24th 2019 10:21 AM -- Updated: August 24th 2019 08:07 PM

Law College 2 फरीदाबाद में सिख समुदाय के लिए खुला देश का पहला लॉ कॉलेज

सिख समुदाय के लिए खोले गए लॉ कॉलेज का उद्घाटन SGPC अमृतसर के अध्यक्ष सरदार गोविंद सिंह ने किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि आज उन्हें खुशी है कि देश में सिख समुदाय के लिए पहला लॉ कॉलेज खोला गया है। उन्होंने कहा कि इस साल समुदाय गुरु नानक देव जी का 550वां जन्म दिवस मना रहा है। जैसे गुरु नानक देव जी गरीब बेसहारा और सभी धर्म की सहायता करते थे उसी राह पर चलते हुए आज प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ने इस कॉलेज की स्थापना की है।

Law College 3 फरीदाबाद में सिख समुदाय के लिए खुला देश का पहला लॉ कॉलेज

वहीं कॉलेज की स्थापना करने वाले चेयरमैन प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ने बताया कि 1984 में दंगे के दौरान सिखों पर हुए जुर्म से हताश होकर उन्होंने इस इस कॉलेज की स्थापना की है। उनका मानना है कि अगर उस दौरान सिख समुदाय के अंदर वकील होते तो उन्हें न्याय के लिए जूझना नहीं पड़ता। इसलिए उन्होंने स्पेशल सिख समुदाय के लिए लॉ कॉलेज बनवाया है ताकि सिख समुदाय के बच्चे वकील और जज बनकर समाज की धारा से जुड़े।

Law College 4 फरीदाबाद में सिख समुदाय के लिए खुला देश का पहला लॉ कॉलेज

यह भी पढ़ेंपी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोले विज- बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post