COVID19 | देश में 24 घंटों में 34,703 नये मामले दर्ज हुये, जो 111 दिनों में सबसे कम हैं

By  Arvind Kumar July 6th 2021 11:17 AM

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में कमी का दौर जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,703 नये मामले दर्ज हुये, जो 111 दिनों में सबसे कम हैं। भारत में सक्रिय मामले कम होकर 4,64,357 तक पहुंच गए हैं, जो 101 दिनों में सबसे कम हैं। कुल मामलों में सक्रिय मामले 1.52 प्रतिशत हैं। अब तक पूरे देश में कुल 2,97,52,294 मरीज स्वस्थ हुये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 51,864 मरीज स्वस्थ हुये हैं। देश में पिछले लगातार 54वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। रिकवरी दर 97.17 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics: मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह ओपनिंग सेरेमनी में होंगे भारत के ध्वजवाहक यह भी पढ़ें- पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे नकद पुरस्कार वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम है। वर्तमान में यह 2.40 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.11 प्रतिशत है, जो लगातार 15वें दिन तीन प्रतिशत से कम पर कायम है। Coronavirus: India reports 46,617 new cases, 59,384 recoveries in last 24 hoursदेशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 35.75 करोड़ डोज लगाई गई हैं। जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 42.14 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।

Related Post