शिमला: पांच रुपए के शुल्क पर साइकिलिंग कर सकेंगे सैलानी और शहरवासी

By  Arvind Kumar October 6th 2020 02:37 PM

शिमला। शिमला के शहरवासियों और यहां आने वाले सैलानियों के लिए जल्द ही शहर में स्मार्ट साइकिलिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। महज पांच रुपए देकर आप स्मार्ट साइकिलिंग का मजा ले सकेंगे। नगर निगम नए साल से पहले ही शहरवासियों को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यह 'तोहफा' देने जा रहा है।

Cycle on Rent in Shimla Cycle tracks in Shimla Himachal News (3)

इस साइकिलों को चलाने का शुल्क आप कैश के साथ-साथ डेबिट या क्रेडिट कार्ड से दे सकेंगे। बता दें कि ये साइकिलें मेड इन इंडिया होंगी और इनमें जीपीएस सिस्टम लगा होगा जिससे साइकिल को ट्रैक किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: सीएम खट्टर ने किया अनाज मंडी का दौरा, ढेरी पर खड़े होकर करवाई खरीद

यह भी पढ़ें: किसानों के हकों के लिए अनशन पर बैठे कुंडू को अकाली दल का समर्थन

नगर निगम शिमला ने साइकिलिंग के लिए रुट भी निर्धारित कर लिए हैं। पहला रूट सीटीओ से समरहिल और दूसरा शिमला क्लब से छोटा शिमला तक है। वहीं संजौली से आईजीएमसी सड़क पर भी जल्द ही यह सुविधा शुरू किए जाने की तैयारी है।

Cycle on Rent in Shimla Cycle tracks in Shimla Himachal News (3)

जो भी पर्यटक या स्थानिय निवासी इन साइकिलों को चलाने के लिए लेगा, उन्हें हेलमेट भी दिए जाएंगे। ताकि किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। नगर निगम जल्द ही बेंगलुरु की कंपनी को इन साइकिलों का टेंडर अवार्ड करने जा रहा है।

Related Post