प्रदूषण से हाहाकार: केजरीवाल ने केंद्र को लिखा पत्र तो दुष्यंत चौटाला ने कही ये बात

By  Arvind Kumar November 2nd 2019 04:59 PM -- Updated: November 2nd 2019 05:00 PM

नई दिल्ली। उत्तर भारत में प्रदूषण की समस्या प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विकराल रूप ले चुकी है। हरियाणा-पंजाब में पराली जलाए जाने के कारण उठे धुएं से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। 50 से 100 माइक्रो ग्राम प्रदूषण सामान्य माना जाता है जबकि शनिवार को प्रदूषण का स्तर 400 के पार रहा! इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उन्होंने केंद्र सरकार से उत्तर भारत में प्रदूषण की गंभीर समस्या से निपटने के लिए अपने स्तर पर पहल करने की अपील की है। केजरीवाल ने चिट्ठी में क्या कुछ लिखा है, यहां पढ़ें :-

Letter 1

Letter 2

वहीं इसके इतर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदूषण के संदर्भ में नई दिल्ली में हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से संबंधित चार राज्यों- हरियाणा, दिल्ली,उत्तर प्रदेश व राजस्थान के अतिरिक्त पंजाब की तत्काल एक संयुक्त बैठक बुलाए जाने के लिए केंद्र से आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें : अभी तक यहां नहीं थी मोबाईल व इंटरनेट की सुविधा, सरकार ने उठाया ये कदम

---PTC NEWS---

Related Post