DGP मनोज यादव ने पुलिस अधिकारियों से की बैठक, कानून-व्यवस्था का लिया जायजा

By  Arvind Kumar March 8th 2019 05:54 PM -- Updated: March 9th 2019 11:50 AM

पंचकूला। हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने अंबाला रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध, कानून एवं व्यवस्था और अन्य संबंधित मुद्दों की समीक्षा की है। यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की निगरानी कर सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, नशाखोरों पर भी शिकंजा कसते हुए, नशाखोरों के खिलाफ अवैध धन्धा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने सभी जिलों में मोस्ट वांटेड, उद्घोषित अपराधियों और बेल जम्परों को पकड़ने के लिए भी कड़े निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा की पहली महिला असिस्टेंट कमांडेंट बनी सौम्या

अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था के रखरखाव की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने कहा कि आम लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और कभी भी इसकी घोषणा हो सकती है, इसलिए डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सभी संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस सुरक्षा का प्रबंध सुनिश्चित करने और कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने को भी कहा है। इसके अलावा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबे, धर्मशाला, टैक्सी-स्टैंड, सराएं, मॉल, बाजार और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों के साथ-साथ, घुमंतू लोग जो झुग्गी-झोंपड़ियों में अभी कुछ समय से आकर रहने लगे हैं, उनकी गहनता से जांच करने के भी निर्देश दिए हैं।

haryana-police डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सभी संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस सुरक्षा का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

पुलिस अधिकारियों को अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का आह्वान देते हुए यादव ने कहा कि पुलिस आम नागरिकों की भावना का आदर करे और जनता में पुलिस का विश्वास और अधिक मजबूत गठबंधन कायम करे। उन्होंने कहा कि जब भी कोई परेशान नागरिक एक उम्मीद के साथ पुलिस के पास आता है तो उसकी शिकायत का निवारण करना पुलिस का मुख्य कर्तव्य होता है। उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों की सभी प्रकार की शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए भी निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ेंपुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 8 बाइक भी बरामद

बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अंबाला रेंज आर.सी. मिश्रा, रेंज के सभी जिला पुलिस अधीक्षक और अन्य राजपत्रित अधिकारी और निरीक्षक भी उपस्थित थे। डीजीपी ने करनाल रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ भी अपराध की स्थिति, कानून एवं व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर आयोजित एक अन्य समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि सभी पुलिस अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें। बैठक में करनाल रेंज के आईजी योगिंदर सिंह नेहरा और रेंज के अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post