दिल्ली-एनसीआर सहित जम्मू कश्मीर-पंजाब-हरियाणा में भूकंप के झटके

By  Arvind Kumar September 24th 2019 04:44 PM -- Updated: September 24th 2019 05:58 PM

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में मंगलवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए। जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा में शाम करीब 4 बजकर 33 मिनट पर भूकंपे के झटके आए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इन्हें महसूस किया जा सकता था। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।

भूकंप महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए और सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पाकिस्तान (PoK) के जाटलान में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है।

यह भी पढ़ेंPWD के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, 6 मजदूर घायल,3 PGI रेफर

---PTC NEWS---

Related Post