कोरोना के चलते सख्ती, मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर चुनाव आयोग ने लगाई पांबदी

By  Arvind Kumar April 27th 2021 12:42 PM -- Updated: April 27th 2021 12:43 PM

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 2 मई को पांच राज्यों के आने वाले परिणाम को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चुनाव आयोग ने नतीजों के दिन और बाद में किसी भी प्रकार के जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसमें कहा गया है कि 2 मई को किसी भी तरह के जश्न और जीत के बाद निकालने वाले प्रदर्शन इत्यादि पर रोक रहेगी। साथ ही रिटर्निंग अफसर से जीत के सर्टिफिकेट लेने के लिए उम्मीदवार या उसके किसी प्रतिनिधि के साथ 2 से ज्यादा लोगों के जाने पर भी रोक रहेगी। किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठा करने पर भी मनाही है।

 बता दें कि पांच राज्यों में मतदान होने के बाद अब 2 मई को नतीजे आने हैं। केवल पश्चिम बंगाल में ही आठवें व अंतिम चरण का मतदान बाकी है।

यह भी पढ़ें- संक्रमित कर्मियों के लिए कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करेगी हरियाणा पुलिस

यह भी पढ़ें- अभय चौटाला ने दवाइयों की कालाबाजारी पर सरकार को घेरा

दूसरी ओर करोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए आयोग ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में चुनाव रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। आयोग पहले ही 2 मई को पांच राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में होने वाली मतों की गिनती को लेकर दिशा निर्देश जारी कर चुका है। अब आयोग ने इसमें और अधिक सख्ती की है।

Related Post