पंजाब: विजिलेंस ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेता शिक्षा विभाग का कर्मचारी रंगे हाथों दबोचा

By  Arvind Kumar July 22nd 2021 10:19 AM

चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने ज़िला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) के कार्यालय एस.ए.एस नगर में तैनात जूनियर सहायक प्रितपाल सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कर्मचारी को शिकायतकर्ता करमजीत सिंह, ई.टी.टी अध्यापक, ज़िला एस.ए.एस नगर की शिकायत पर पकड़ा गया है।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसके निलंबन के समय के दौरान भत्तों के बकाए की अदायगी करने के बदले उक्त कर्मचारी द्वारा कुल बकाए के 40 प्रतिशत हिस्से की बतौर रिश्वत के तौर पर माँग की गई है।

यह भी पढ़ें- 15 अगस्त से पहले अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- कांग्रेस का खुद का इतिहास जासूसी का रहा है

विजिलेंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी जूनियर सहायक को दो सरकारी गवाहों की हाज़री में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना एस.ए.एस नगर में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

Related Post