पराली जलाने वाले किसानों पर केस दर्ज किए जाने के विरोध में किसानों का हल्ला बोल

By  Arvind Kumar November 19th 2019 02:47 PM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) पराली समस्या और पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों के विरोध में आज काफी संख्या में किसान डीसी कार्यालय पर पहुंचे। किसानों ने कुछ देर तक यहां धरना दिया। किसानों ने पर्चे रद्द करने और पराली समस्या का तुरंत समाधान करने, नरमा कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलवाए जाने की मांग रखी। किसान मनदीप सिंह ने बताया कि प्रदूषण के नाम पर किसानों पर पर्चे दर्ज किए गए और अब शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के नोटिस दिए जा रहे हैं। अन्नदाता को अपराधी ना बनाया जाए।

Farmer Protest 1 पराली जलाने वाले किसानों पर केस दर्ज किए जाने के विरोध में किसानों का हल्ला बोल

किसानों ने मांग की कि पंचायतों में सुपर सीडर और बेलर मशीन उपलब्ध करवाई जाए और इन पर जीएसटी हटाकर 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि नरमा कपास की जो न्यूनतम समर्थन मूल्य है, उससे 200 से 500 रुपये कम तक में फसल खरीदी जा रही है, जिसमें व्यापारी और मार्केट कमेटी अधिकारियों की मिलीभगत के आरोप किसानों ने लगाए। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों पर गौर न किया गया तो वे अनिश्चित कालीन पड़ाव डालेंगे। इसको लेकर 25 तारीख को जिलेभर के किसानों की एक मीटिंग फतेहाबाद में होगी।

यह भी पढ़ें : कॉलेज में घुस आया आउटसाइडर तो पुलिस ने कर दी पिटाई

---PTC NEWS---

Related Post