धान की खरीद न होने से परेशान किसानों ने दिया धरना

By  Arvind Kumar September 30th 2020 02:41 PM -- Updated: September 30th 2020 02:44 PM

हिसार। (संदीप सैणाी) उकलाना नई अनाज मंडी में किसानों ने धान की खरीद न होने से परेशान होकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि सरकार ने किसानों से वादा किया था कि उनकी धान की फसल का दाना दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा लेकिन धान की खरीद शुरू न होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Farmers stages dharna | Paddy Procurement Haryana

educareकिसानों ने धान की खरीद न होने से परेशान होकर उकलाना की नई अनाज मंडी में धरना प्रदर्शन किया जहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। बरवाला के डीएसपी रोहतास सिंह, उकलाना एसएचओ सुखजीत सिंह और बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उकलाना नई अनाज मंडी पहुंचे।

यह भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा, इस दिन होगी वोटिंग

यह भी पढ़ें: …जब हरियाणा पुलिस ने यूपी पुलिस को हिरासत में ले लिया!

Farmers stages dharna | Paddy Procurement Haryana

किसानों के इस धरने को अपना समर्थन देने के लिए स्थानीय इनेलो और कांग्रेस के नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे।

Farmers stages dharna | Paddy Procurement Haryana

गौर हो कि हरियाणा की कई मंडियों में धान की खरीद नहीं की जा रही जिसके कारण किसान अपने धान को लेकर कई दिनों से मंडियों में बैठे हैं। कई जगह किसानों ने रोड जाम भी किया है तो वहीं कई स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

Related Post