आज 11 बजे पेश होगा आम बजट, वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से ली बजट पेश करने की मंजूरी

By  Arvind Kumar February 1st 2020 09:55 AM

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में आम बजट पेश करेंगी। इस बजट से लोगों को खासी उम्मीदें हैं। अर्थव्यवस्था में सुस्ती को देखते हुए सरकार कई बड़े ऐलान कर सकती है। सरकार बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है। साथ ही ऑटो सेक्टर के लिए भी कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन गई। यहां वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बजट पेश करने की मंजूरी ली। इसके बाद वित्त मंत्री कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेंगी और फिर लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। [caption id="attachment_385299" align="aligncenter" width="700"]Finance Minister Nirmala Sitharaman To Present Union Budget 2020 आज 11 बजे पेश होगा आम बजट, वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से ली बजट पेश करने की मंजूरी[/caption] इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया गया। केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक समीक्षा, 2019-20 पेश की। आर्थिक समीक्षा 2019-20 में ऐसी नीतियों की रूपरेखा बनाने का प्रयास किया गया है, जो भारत में धन सृजन को तेजी देगी और परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था विकास की ऊंचाई पर चलेगी। [caption id="attachment_385300" align="aligncenter" width="700"]Finance Minister Nirmala Sitharaman To Present Union Budget 2020 आज 11 बजे पेश होगा आम बजट, वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से ली बजट पेश करने की मंजूरी[/caption] आर्थिक समीक्षा के विषय बाजार को सक्षम बनाने, व्यवसाय अनुकूल नीतियों को प्रोत्साहित करने और अर्थव्यवस्था में विश्वास मजबूत करने के ईर्दगिर्द हैं। आर्थिक समीक्षा में संतुलित आशावादी दृष्टिकोण रखा गया है और आर्थिक सोच तथा नीति निर्माण की दृष्टि से बाजार अर्थव्यस्था से होने वाले लाभों के बारे में संदेह को विराम देने का प्रयास किया गया है। यह भी पढ़ेंदिल्ली विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग ने लगाया यह प्रतिबंध ---PTC NEWS---

Related Post