23 एकड़ में फैली गेहूं की तैयार फसल में लगी आग

By  Arvind Kumar April 9th 2021 09:20 AM

पानीपत। किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पक कर तैयार हो चुकी है और अनाज मंडी में बिकने के लिए पहुंच रही है। लेकिन खेत में आग लगने के कारण पानीपत के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पानीपत के इसराना ब्लाक के गांव मांडी में कई एकड़ में तैयार  खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

Crop Burnt in Fire 23 एकड़ में फैली गेहूं की तैयार फसल में लगी आग

जानकारी के मुताबिक मांडी गांव में अचानक खड़ी फसल में आग लग गई जिससे लगभग 23 एकड़ की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। फसल को खाक होते देख किसान का रो-रोकर बुरा हाल है।

दमकल अधिकारी अमित ने बताया कि सूचना मिलने पर 3 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेज दिया गया। लगभग 2 घंटे में 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि 23 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल में आग लगी थी जिससे भारी नुकसान हुआ है।

Crop Burnt in Fire 23 एकड़ में फैली गेहूं की तैयार फसल में लगी आग

यह भी पढ़ें- पिछले खरीद सीजन में देरी से हुए भुगतान पर आढ़तियों को मिलेगा ब्याज

यह भी पढ़ें- उतराखंड सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बस को भेजा वापस, यह है वजह

Crop Burnt in Fire 23 एकड़ में फैली गेहूं की तैयार फसल में लगी आग

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Related Post