भारत की एयर स्ट्राइक कार्रवाई की हिमायत कर रहे पूर्व सेना अधिकारी (Video)

By  Arvind Kumar March 1st 2019 06:29 PM -- Updated: March 2nd 2019 11:25 AM

चंडीगढ़। पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई को पूर्व सेना अधिकारी और रक्षा अधिकारियों ने जायज बताया है। कारगिल की लड़ाई का तजुर्बा रखने वाले रिटायर्ड जनरल के.ए भुल्लर का कहना है कि पाकिस्तान में फैले आतंकवाद के खिलाफ इस तरह का जवाब देना बहुत जरूरी है। [caption id="attachment_263495" align="aligncenter" width="700"]Retire General रिटायर्ड जनरल के.ए भुल्लर का कहना है कि पाकिस्तान में फैले आतंकवाद के खिलाफ इस तरह का जवाब देना बहुत जरूरी है।[/caption] मेजर जनरल रिटायर्ड बीएस ग्रेवाल ,रि. ब्रिगेडियर राजपाल सिंह और केडी सिंह भी सेना द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर हुए इस हमले की हिमायत कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आतंकवाद को खत्म करने का मकसद पूरा नहीं हो जाता, भारत को इसी तरह कड़ी कार्रवाई करते रहना चाहिए। इसी के साथ दूसरे कई पूर्व सेना अधिकारियों ने भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही है। यह भी पढ़े: BSF से निकाले गए जवान तेज बहादुर ने सुरक्षा एजेंसियों पर उठाए गंभीर सवाल

Related Post