दूध पीने वाले सावधान! नामी कंपनी का दूध का सैंपल फेल, नोटिस जारी

By  Arvind Kumar January 19th 2020 04:27 PM

चंबा। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता जांचने के लिए समय-समय पर सैंपल भरे जा रहे हैं तथा इसकी जांच कर उसे लैब में भेजा जा रहा है। पिछले कई अरसे से स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत दिख रहा है। इसी वजह से जगह-जगह दुकानों से खाद्य वस्तुओं के गुणवत्ता के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। पिछले महीने भी चार चीजों के सैंपल फेल हुए थे और उन पर अगली कार्रवाई के लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है।

four-food-samples-failed-in-chamba-of-himachal-hn दूध पीने वाले सावधान! नामी कंपनी का दूध का सैंपल फेल, नोटिस जारी

अभी हाल ही में विभाग द्वारा भरे गए चार खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल हो गए हैं। कंडाघाट प्रयोगशाला की रिपोर्ट के अनुसार सरसों का तेल, इमली, नमकीन का सैंपल मिस ब्रांड जबकि एक नामी कंपनी के दूध का सैंपल सब्सटेंडर्ड पाया गया। विभाग द्वारा संबंधित विक्रेताओं को 1 माह के नोटिस जारी कर दिया गया है और यदि तय समय के भीतर नोटिस का जवाब विक्रेताओं द्वारा न दिया गया तो विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा।

four-food-samples-failed-in-chamba-of-himachal-hn दूध पीने वाले सावधान! नामी कंपनी का दूध का सैंपल फेल, नोटिस जारी

इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ चंबा ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जाते हैं ताकि इसकी गुणवत्ता सही रहे और अभी कुछ दिन पहले खाद्य पदार्थों के 20 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 4 सैंपल फेल हुए हैं। जिनमें तेल ,इमली व नमकीन के सैंपल मिस ब्रांड हुए हैं जबकि दूध का सैंपल सब्सटेंडर्ड पाया गया। उन्होंने बताया की इन सभी को नोटिस दे दिया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है। अगर उनका जवाब सही नहीं पाएगा तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : कोर्ट का आदेश, किसानों को मुआवजा नहीं देने पर ऊना रेलवे स्टेशन होगा नीलाम

---PTC NEWS---

Related Post