कोविशिल्ड की दो खुराक के बीच के अंतर को 12-16 सप्ताह तक बढ़ाने की सिफारिश

By  Arvind Kumar May 13th 2021 01:26 PM -- Updated: May 13th 2021 01:31 PM

नई दिल्ली। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने कोविशिल्ड की दो खुराक के बीच के अंतर को 12-16 सप्ताह तक बढ़ाने की सिफारिश की है। बता दें कि वर्तमान में कोविशील्ड टीके की दो खुराकें 4-8 हफ्ते के अंतराल पर दी जाती हैं। वहीं सरकारी सूत्रों का कहना है कि कोवैक्सिन की दो खुराक के बीच अंतराल में कोई बदलाव की सिफारिश नहीं की गई है। भारत सरकार के एक पैनल ने कहा है कि कोरोना संक्रमित होने के वाले व्यक्ति को ठीक होने के छह महीने बाद वैक्सीन लगानी चाहिए। बता दें कि इस तरह की सिफ़ारिशें उस समय आई हैं जब पूरे देश में वैक्सीन की कमी है। सरकार ने 1 मई से 18 का टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया था लेकिन अभी इस व्यापक स्तर पर शुरू नहीं किया जा सका है क्योंकि राज्यों के पास वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है। यह भी पढें: वैक्सीन की बर्बादी करने वाले राज्यों में हरियाणा टॉप पर यह भी पढें: कोरोना संक्रमित महिला का बदली हो गया शव बहरहाल कई राज्यों ने वैक्सीन के लिए ग्लोबल टैंडर जारी करने का फैसला लिया है। इसके तहत विदेशों से वैक्सीन आयात की जाएगी और जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा।

Related Post