हरिद्वार: कुंभ मेले का अंतिम शाही स्नान, सोशल डिस्टेंसिंग में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

By  Arvind Kumar April 27th 2021 05:45 PM

हरिद्वार। हरिद्वार में अंतिम शाही स्नान के दिन साधुओं और श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्नान किया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सभी 13 अखाड़ों ने शाही स्नान में भाग लिया है। अखाड़े खुद सामाजिक दूरी, मास्क और कोविड अनुरूप व्यवहार का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि इस स्नान में कोरोना महामारी का खासा असर दिखा। हर की पौड़ी पर काफी कम संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। जो श्रद्धालु स्नान करने आए उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतों से अपील की थी कि अब हरिद्वार कुंभ को प्रतीकात्मक ही रखा जाए।

यह भी पढ़ें- संक्रमित कर्मियों के लिए कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करेगी हरियाणा पुलिस

यह भी पढ़ें- अभय चौटाला ने दवाइयों की कालाबाजारी पर सरकार को घेरा

पीएम मोदी की इस अपील के बाद जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा था कि मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं एवं नियमों का निर्वहन करें।

Related Post