हरियाणा के लिए बड़ा दिन, कई प्रोजेक्ट्स हुए मंजूर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

By  Rahul Rana January 17th 2024 03:44 PM

ब्यूरोः हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान हरियाणा में सड़क निर्माण और विस्तार के कई बडे़ प्रोजेक्ट्स मंजूर किए गए हैं। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की। महेन्द्रगढ़ के बाघोत के पास 152 डी पर कट के लिए 40 गांवों के लोग धरने पर हैं।


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि साथियो! आज हरियाणा के लिए बड़ा दिन रहा, सड़क निर्माण और विस्तार के कई बड़े प्रोजेक्ट्स मंजूर हुए हैं। आज सुबह दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी प्राप्त की।

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महेन्द्रगढ़ के बाघोत के पास 152 डी पर एंट्री एंड एग्जिट पॉइंट बनेगा। इस कट के लिए कई महीनों से चालीस गांवों के लोग धरने पर हैं। पिछले दिनों डिप्टी सीएम खुद रात के समय धरने पर गए थे और गांव वालों को आश्वासन दिया गया था। इसके साथ ही भारतमाला परियोजना के तहत उचाना में नार्थर्न बाईपास बनेगा।


इसी परियोजना के तहत हिसार तथा जींद के बाईपास को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर सेक्टर 26-27 डिवाइडिंग रोड पर अंडरपास बनेगा। साथ ही गुरुग्राम-फारुखनगर-झज्जर- चरखी दादरी- लोहारू को अपग्रेड करने के लिए सर्वे किया जाएगा। वहीं, नेल्सन मंडेला मार्ग दिल्ली से एमजी रोड तथा गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड को जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी।

 

Related Post