MGNREGA Wage: केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा, मनरेगा मजदूरी में इजाफा, नोटिफिकेशन जारी

By  Deepak Kumar March 28th 2024 09:44 AM -- Updated: March 28th 2024 09:54 AM

ब्यूरोः महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने मनरेगा मजदूरी दर में 3 से 10 फीसदी तक का इजाफा किया है। इस संबंध में गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। मनरेगा मजदूरों के लिए नई वेतन दरें 1 अप्रैल, 2024 से लागू होंगी।

 

 नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 2023-24 की तुलना में 2024-25 के लिए मजदूरी दर में सबसे कम 3 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, गोवा में सबसे ज्यादा मजदूरी बढ़ाई गई है, यहां मनरेगा की मजदूरी दरें 10.6 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं। सरकार की तरफ से दरों में ऐसे समय में इजाफा किया गया है, जब पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से फंड रोकने पर विवाद चल रहा था।

 

Related Post