Himachal में सूखे ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, जनवरी महीने में भी बर्फबारी और बारिश की संभावना ना के बराबर

By  Rahul Rana January 8th 2024 03:38 PM

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जनवरी माह में सूखे ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जनवरी माह में अब तक 100 फ़ीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। दिसंबर माह में भी ना के बराबर बारिश बर्फ पड़ी है। प्रदेश में कम बारिश होने से प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। फसलें बारिश न होने से सूखने लगी है। सबसे बड़ी चिंता ये है  कि आने वाले दिनों में भी पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में सूखे से राहत की उम्मीद नहीं है।

Shimla

मौसम के केन्द्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 2004 के बाद बाद प्रदेश में इस तरह के हालात बने हुए हैं। 2007 में जनवरी माह में माइन्स 99 फ़ीसदी बारिश हुई थी। लेकिन इस मर्तबा जनवरी माह में अभी तक न बर्फ पड़ी न ही बारिश हुई है। जनवरी में आने वाले दिनों में भी बारिश- बर्फबारी की संभावना ना के बराबर है। जहाँ तक तापमानों की बात है तो तापमान समान्य चल रहे हैं। मैदानी इलाकों में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। उनके मुताबिक मौसम में ये बदलाव जलवायु परिवर्तन का नतीज़ा है। 

Related Post